शेखर कपूर ने फोटो शेयर कर बताया, आखिर भविष्य में सच क्यों हो सकती है 'पानी' की कहानी
शेखर कपूर और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

फिल्म निर्माता शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने सोशल मीडिया किए गए पोस्ट में अपने लंबे समय तक चलने वाले ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में विचार साझा किए हैं. अनुभवी फिल्म निर्माता ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' (Paani) की कहानी के बारे में ट्विटर पर खुलासा किया. उन्होंने फिल्म के लिए 12 साल में की गई रिसर्च की फोटो भी साझा कीं. इनमें से एक में एक झुग्गी में रहने वाली महिला अपने बच्चे को सड़क के किनारे स्नान करती हुई दिखाती है.

कपूर ने शनिवार को ट्वीट किया, "12 साल पहले क्लिक की गई फोटो. पानी की रिसर्च के बड़े संग्रह का हिस्सा। फिल्म की स्क्रिप्ट भविष्य के एक शहर के बारे में है, जहां अमीर लोग सारा पानी ले लेते हैं. फिर वे पानी को राजनीतिक और सामाजिक नियंत्रण के हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसी कहानी है जो बताती है कि अगर हम सावधान नहीं रहे तो क्या होगा." यह भी पढ़े: शेखर कपूर ने अपनी फिल्म ‘पानी’ को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को किया समर्पित

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था, लेकिन फिल्म का प्रोजेक्ट अटक गया था. इसी बीच जून में सुशांत का निधन हो गया. हाल ही में कपूर ने ट्विटर पर व्यक्त किया था कि अगर वह ये फिल्म बना पाते हैं तो वह इसे सुशांत को समर्पित करेंगे. उन्होंने लिखा था, "यदि भगवान ने चाहा और 'पानी' बनी तो मैं इसे सुशांत को समर्पित करूंगा."