Shatrughan Sinha Supports Mia Khalifa over Tweets for Farmers: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने किसान आंदोलन पर किये गए मिया खलीफा के ट्वीट का समर्थन किया है. मिया के अलावा इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस बात का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया. शत्रुघ्न ने इन सेलिब्रिटीज की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये सेलिब्रिटीज किसी तरह के दबाव में आकर ट्विटर पर #IndiaTogether और #IndiaAgainst Farmers जैसे हैशटैग्स का समर्थन कर रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने एनडीटीवी से हुई बातचीत में कहा कि उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पर भी काफी दबाव बनाया गया था लेकिन उन्हें गर्व हैं कि वो किसी के दबाव में न आकर किसानों के लिए खुलकर आगे आई हैं. शत्रुघ्न ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के मिलते-जुलते ट्वीट्स को लेकर भी सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें: Ex- Pornstar Mia Khalifa आई किसान आंदोलन के सपोर्ट में, ट्वीट करके लिख दी ये बात
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "कई सरे लोगों ने एक जैसे ट्वीट किये हैं. इतनी जल्दबाजी क्या थी? मेरी बेटी सोनाक्षी सिन्हा जैसे अन्य लोग जिनपर दबाव बनाया गया उन लोगों ने ट्वीट नहीं किया." आगे बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मैं मिया खलीफा, रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसे लोगों की सराहना करता हूं कि वो लोग आगे आए. अगर ये लोग किसानों के लिए बोल सकते हैं तो इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. ये देश के खिलाफ जाने की बात नहीं है. जब हमारे अपने प्रधानमंत्री अमेरिका जाकर कहते हैं, "अबकी बार ट्रम्प सरकार', फिर वो भी दूसरों के देश के मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं."
अपनी बेटी सोनाक्षी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "मेरी बेटी बहादुर है. सोनाक्षी ने एक बड़ा फैसला लिया और किसानों का समर्थन किया है. न्याय दिया जाना चाहिए क्योंकि वो इसके हकदार हैं."