कंगना रनौत को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ऐसा बयान, आप भी पढ़ें

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शुमार उन हरफ़नमौला किस्म के अदाकारों में होता है जिन्होंने न सिर्फ़ अपनी प्रतिभा के बल पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है, बल्कि वो सभी एक्टिंग के अलावा भी फ़िल्ममेकिंग के अन्य पहलुओं जैसे कि लेखन और निर्देशन में भी अपना हाथ आज़मा रहे हैं.

कंगना रनौत और शत्रुघ्न सिन्हा (Photo Credits: PTI)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शुमार उन हरफ़नमौला किस्म के अदाकारों में होता है जिन्होंने न सिर्फ़ अपनी प्रतिभा के बल पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है, बल्कि वो सभी एक्टिंग के अलावा भी फ़िल्ममेकिंग के अन्य पहलुओं जैसे कि लेखन और निर्देशन में भी अपना हाथ आज़मा रहे हैं. बतौर डायरेक्टर कंगना की पहली फ़िल्म मणिकर्णिका इस बात की एक बेहतरीन मिसाल है कि किस तरह ने विपरीत परिस्थितियों में भी कंगना ने अपने विज़न को साकार किया और दर्शकों के सामने बेहरतीन सिनेमा पेश किया.

हालांकि इंडस्ट्री के ज़्यादातर लोग कंगना की उपलब्धियों के बारे में बात करने से कतराते हैं, मगर हाल ही में एक  रैपिड फ़ायर के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)  से कंगना और मणिकर्णिका के बारे में उनकी राय पूछी गई थी. ज़ाहिर है कि शत्रुघ्न सिन्हा कंगना से काफ़ी प्रभावित नज़र आए. उन्होंने कहा कि झांसी की रानी जैसी साहसी महिला की तुलना अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ बगावत करनेवाले बागी पुरुषों से करना एक किस्म की ज़्यादती है. उन्होंने कहा, "एक साहसी महिला की तुलना एक पुरुष से करने को एक अच्छे कॉम्प्लिमेंट के तौर नहीं लिया जा सकता है. एक ताक़तवर महिला की ताक़त का जश्न मनाने के लिए उसकी तुलना किसी पुरुष से किया जाना जायज़ नहीं है. झांसी की रानी महज़ एक उम्दा इंसान नहीं थीं, बल्कि आज़ादी के लिए संघर्ष करनेवालों के लिए एक आदर्श भी थीं. वो एक योद्धा थीं जिन्हें सिर्फ़ देश के लिए जीना और मरना मंज़ूर था. वो भारत की महान बेटी थीं."

यह भी पढ़ें:- कंगना रनौत खाकी वर्दी पहनकर बाइक पर कर रही हैं जबरदस्त स्टंट्स, देखें तस्वीरें

जब कंगना की अदाकारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जहां तक कंगना की बात है, उन्होंने इस वक्त जो मुकाम हासिल किया है, वो उन्होंने अपने दम पर हासिल किया है. विपरीत हालातों और पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में कंगना ने ख़ुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपनी एक अलग पहचान बनाई. वो किसी भी एक्टर अथवा एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देने में पूरी तरह से क़ाबिल हैं. जो सम्मान और मेहनताना आज उन्हें मिलता है, उसकी वो पूरी तरह से हक़दार हैं. कंगना पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे और दिनों-दिन वो यूं ही तरक्की करती रहें! वो महिला सशक्तिकरण की एक उम्दा मिसाल हैं."

Share Now

\