31 जुलाई के दिन होगा एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका, OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी इतनी सारी फिल्में
फिल्म 'लूटकेस' ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण तमाम सिनेमाघर महीनों से बंद पड़े हैं और ये कब तक ओपन होंगे इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है. ऐसे कई फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया. जिसके चलते अब कई सारी फ़िल्में आनेवाले समय में OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी. ऐसे में 31 जुलाई का दिन सिनेप्रेमियों के लिए काफी खास होने जा रहा है. क्योंकि इस 31 तारीख को अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुल 4 फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं. तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी फ़िल्में है और दर्शक उन्हें कहा देख सकेंगे?

31 जुलाई को रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म है विद्या बालन की शकुंतला देवी (Shakuntala Devi). इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ह्यूमन कंप्यूटर कही जाने वाली मैथमैटीशियन शकुंतला देवी का किरदार निभाया है. इस फिल्म को यूजर्स अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे.

दूसरी बड़ी फिल्म है विद्युत जामवाल और अमित साध की फिल्म यारा (Yaara) . ये फिल्म 30 जुलाई को ही रिलीज हो रही हैं. ये फिल्म बचपन की दोस्ती से लेकर जवानी में गैंगस्टर बनने वालों दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को दर्शक ZEE5 पर स्ट्रीम कर सकेंगे.

तीसरी फिल्म है अभिनेता कुनाल खेमू की लूटकेस (Lootcase). फिल्म कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में हैं जिसे नोटों से भरा बैग मिल जाता है. जिसके बाद उसली लाइफ में क्या क्या हलचल आती है उसे दर्शक फिल्म में देख सकेंगे. इस फिल्म को दर्शक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

इस हफ्ते चौथी रिलीज होने वाली फिल्म है रात अकेली है (Raat Akeli Hai). नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है. जिसमें एक राजनेता का मर्डर हो जाता है. जिसकी तहकीकात का जिम्मा पुलिस ऑफिसर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जिम्मे आता है. इस फिल्म को यूजर्स नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.