Shaitaan Review: अजय देवगन की 'शैतान' विजुअली शानदार पर कहानी है कमजोर, खीच-तान अधिक!

अजय देवगन की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें ज्योतिका, जानवी बोडीवाला और आर. माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के पोस्टर्स और और ट्रेलर ने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित किया था. फिल्म कैसी है जानने के लिए पढ़ें पूरा रिव्यू:

Close
Search

Shaitaan Review: अजय देवगन की 'शैतान' विजुअली शानदार पर कहानी है कमजोर, खीच-तान अधिक!

अजय देवगन की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें ज्योतिका, जानवी बोडीवाला और आर. माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के पोस्टर्स और और ट्रेलर ने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित किया था. फिल्म कैसी है जानने के लिए पढ़ें पूरा रिव्यू:

बॉलीवुड Shiv Dwivedi|
Shaitaan Review: अजय देवगन की 'शैतान' विजुअली शानदार पर कहानी है कमजोर, खीच-तान अधिक!
Panorama Studios (Photo Credits: X)

Shaitaan Review: अजय देवगन की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें ज्योतिका, जानवी बोडीवाला और आर. माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के पोस्टर्स और और ट्रेलर ने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित किया था. पर फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरने में नाकामयाब साबित होती है. हालांकि फिल्म विजुअली काफी शानदार है, साथ ही एक्टिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक भी उम्दा है, बावजूद इसके कनेक्शन खोता दिखता है. Gangs Of Ghaziabad: शत्रुघन सिन्हा, आशुतोष राणा और सनी लियोन स्टारर 'गन्स ऑफ गाजियाबाद' का पोस्टर हुआ रिलीज, यह क्राइम सीरीज 90 के दशक पर होगी बेस्ड (View Pic)

कहानी

कबीर (अजय देवगन) अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी रह रहा होता है, जिसमें उनकी पत्नी ज्योति (ज्योतिका), बेटी जानवी (जानकी बोडीवाला) और एक बेटा ध्रुव (अंगद राज) शामिल है. एक दिन वे छुट्टियां मनाने के मकसद से अपने फार्महाउस जाने की योजना बनाते हैं, रास्ते में उनकी मुलाकात बाबा (आर माधवन) से होती है. आर माधवन छोटे से वक्त में एक चाल खेलते हैं और जानवी को अपने वश में कर लेते हैं साथ ही फार्महाउस में जबरदस्ती घुस जाते हैं. अब यहां से शुरु होती है असली कहानी एक काली रात को होता है तगड़ा काला जादू, जानवी अपने ही परिवार के लोगों की बन जाती है खून की प्यासी. अब इसका अंत क्या होगा जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

समीक्षा

फिल्म 'शैतान' रोमांच पैदा करने में कमज़ोर पड़ जाती है. कहानी इतनी अनुमानित है कि दर्शक जल्द ही समझ जाते हैं कि क्या होने वाला है. फिल्म का प्लॉट कुछ खास नहीं है और न ही इसमें कोई नयापन है. हालांकि, फिल्म की तकनीकी पक्ष मजबूत है. फिल्म की बैकग्राउंड म्यूजिक और वीडियोग्राफी दर्शकों को बांधने की कोशिश करती है, पर आत्मा के बिना बंधना मुश्किल है. वहीं फिल्म में खीच-तान भी काफी दिखाया गया है, ऐसा लगता है कि फिल्म को जबरदस्ती लंबा किया गया है. अभिनय की बात करें तो अजय देवगन का कोई जवाब नहीं है, पर आर. माधवन किरदार में पूरी तरह से बैठते नजर नहीं आए हैं.वहीं ज्योति, जानकी बोडीवाला और अंगद राज अपने किरदारों के साथ न्याय करते दिखे. Maidaan Trailer: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, ईद पर देगी दस्तक (Watch Video)

अंतिम फैसला

कुल मिलाकर, 'शैतान' एक औसत फिल्म है. अगर आप कुछ खास उम्मीदों के बिना फिल्म देखने जाते हैं तो शायद यह आपको एंटरटेन कर सके. लेकिन अगर आप एक दमदार और चौंकाने वाली अलौकिक थ्रिलर की तलाश में हैं, तो यह फिल्म आपको निराश कर सकती है. हमारी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार मिलते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel