कोरोना वायरस की लड़ाई में बॉलीवुड सेलेब्स आगे आकर पीएम केयर और सीएम केयर फंड में दान का योगदान कर रहे है. सबसे पहले साउथ एक्टर्स ने पहल कर करोडो रुपए दान दिए थे ताकि जरूरतमंद के काम आए. बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 25 करोड़ रुपये दिए, साथ ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma), वरुण धवन (Varun Dhawan), सलमान खान (Salman Khan) भी इस योदान में सामने आए. इसी बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को सोशल मीडिया द्वारा दान ना देने पर ट्रोल किया गया था. लेकिन शाहरुख खान ने गुरवार को सहकार्य करने का ऐलान किया.
बता दें कि, शाहरुख खान, गौरी खान (Gauri Khan), जूही चावला (Juhi Chawla), और जय मेहता (Jay Mehta) की कोलकाता नाईट रायडरर्स की टीम पीएम केयर फंड में दान करेगी. साथ ही गौरी खान और शाहरुख खान की रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र सीएम फंड में दान करेगी. ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग: अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर शाहरुख खान के ‘दिल्ली वाले’ कमेंट ने जीता फैंस का दिल
इसी के साथ उनकी मीर फाउंडेशन और कोलकाता नाईट रायडरर्स मिलकर पीपीई किट उपलब्ध करेंगे साथ ही मुंबई में 5000 फैमिली को एक महीने तक खाने का दान दिया जाएगा. इतना ही नहीं मीर फाउंडेशन यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड की 100 एसिड अटैक सर्वाइवर्स को मासिक पगार देगा और उनकी जरूरतों का ख्याल रखेगा.
सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir. https://t.co/PoL7mLtlKa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
शाहरुख के इस योगदान के लिए अरविंद केजरीवाल तथा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद कहा.
ये भी पढ़ें: COVID-19: शाहरुख खान-गौरी खान ने क्वारंटाइन के लिए दिया अपना पर्सनल ऑफिस, BMC ने ट्विटर पर की तारीफ
शाहरुख की इस दरियादिली को देखकर उनके फैंस क्लब 'एस आर के यूनिवर्स फैन क्लब' ने आगे आकर 1 लाख रुपए पीएम केयर फंड में दान दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा हैं, हमारे आदर्श शाहरुख़ खान से प्रेरित होकर हमने इस पीमकेयर फंड में छोटासा योगदान दिया है. उम्मीद करते हैं हमारा ये योगदान देश के काम आएगा.
Least we could do. Following our idol @iamsrk's footsteps, a small contribution from us to PM CARES fund. 🙏🏻❤️@redchilliesent#CoronaUpdatesInIndia #COVID19Pandemic#coronavirusindia #COVID2019 pic.twitter.com/Fu8yXyxZzs
— SRK Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 3, 2020
इसे देखकर शाहरुख की ये लाइन याद आती है, मुझे बॉलीवुड का बादशाह मेरे फैंस ने बनाया है.