शाहरुख खान फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' से परदे पर आएंगे नजर?
शाहरुख खान (Photo Credits : Instagram)

अपुष्ट सूत्रों ने कहा है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अगले कुछ महीनों में कुछ बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. हालांकि सुपरस्टार के मुख्य भूमिका वाली बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा होने का अभी इंतजार है, शाहरुख के लिए कथित तौर पर आर माधवन (R.Madhavan)की पहली निर्देशित फिल्म 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फंतासी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में विशेष भूमिकाएं हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं.

माधवन की फिल्म में शाहरुख के किरदार के बारे में एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया कि 'रॉकेट्री' में वह एक पत्रकार की भूमिका में हैं जो वैज्ञानिक नंबी नारायणन का साक्षात्कार लेता है. यह भी पढ़े: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के जन्मदिन पर सुनाई हॉरर स्टोरीज, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Need all you BLESSINGS ..🙏🙏🙏🚀🚀🚀🚀❤️❤️❤️❤️😘😘😘

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

'रॉकेट्री : द नंबी ' पद्म भूषण विजेता इसरो वैज्ञानिक व एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. मुंबई मिरर के मुताबिक, शाहरुख ने पिछले साल ही दोनों फिल्मों के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.