Shah Rukh Khan World's Fourth Richest Actor In 2023: दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बने शाहरुख खान, सबसे अमीर एक्टर की सूची में दो अन्य भारतीय हस्तियां, देखें पूरा List

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज, जिनकी पॉपुलैरिटी भी बेहद ही ज्याद तगड़ी है और दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं, वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में उनकी नेटवर्थ 620 मिलियन डॉलर यानी 5 हजार 90 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. 25 जनवरी को उनकी फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा साल 2023 में शाहरुख ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नजर आने वाले हैं.

दुनिया के आमिर अभिनेता ( Photo Credit: Instagram)

Shah Rukh Khan World's Fourth Richest Actor In 2023: भारत के शाहरुख खान न केवल बॉलीवुड के बादशाह हैं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. इस साल की शुरुआत में पठान के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी हिट देने के बाद, किंग खान की निगाहें नए रिकॉर्ड और उपलब्धियों पर हैं. ग्लोबल इंडेक्स द्वारा हाल ही में जारी की गई 'दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची' में, जो विश्व के आंकड़ों के बारे में जानकारी प्रदान किया है, 57 वर्षीय अभिनेता इस साल चौथे स्थान पर हैं. हां, 770 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ, भारत के शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता हैं. यह भी पढ़ें: “आदिपुरुष” की सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत, लेकिन ‘विजुअल इफेक्ट्स’ को लेकर हो रही आलोचना

वह केवल जैरी सेनफेल्ड- $1 बिलियन, टायलर पेरी- $1 बिलियन और ड्वेन जॉनसन- $820 मिलियन से पीछे हैं. ये सभी कलाकार संयुक्त राज्य अमेरिका से हैं. अमेरिकी और हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज 620 मिलियन डॉलर के साथ दुनिया के शीर्ष 5 सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं. दो अन्य भारतीय अभिनेता जिन्होंने इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान पाया है, अमिताभ बच्चन $410 मिलियन और सलमान खान $350 मिलियन के साथ क्रमश: तेरहवें और पंद्रहवे स्थान पर है.

अमीर अभिनाताओ की पूरी लिस्ट देखें:

ग्लोबल इंडेक्स की इस लिस्ट के मुताबिक शाहरुख खान के पास 770 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये के हिसाब से 6 हजार 300 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है. हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज, जिनकी पॉपुलैरिटी भी बेहद ही ज्याद तगड़ी है और दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं, वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में उनकी नेटवर्थ 620 मिलियन डॉलर यानी 5 हजार 90 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. 25 जनवरी को उनकी फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा साल 2023 में शाहरुख ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नजर आने वाले हैं.

Share Now

\