शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया. इस खबर को सुनकर फैन्स ने शाहिद को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थी. बहुत से लोग उनके बेटे का नाम जानने के लिए बेताब थे और अब इसका खुलासा हो चुका है. शाहिद कपूर ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने बेटे का नाम ज़ैन कपूर रखा है. शाहिद कपूर ने लिखा कि ,"ज़ैन कपूर यहां है और हम अब कम्पलीट महसूस कर रहे हैं. आप सबकी शुभकामनाएं और प्यार के लिए धन्यवाद. हम बेहद खुश है. सबको मेरी तरफ से प्यार."
Zain Kapoor is here and we feel complete. Thank you for all the wishes and blessings. We are overjoyed and so grateful. Love to all. ❤️🙏
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 7, 2018
आपको बता दें कि गुरुवार को शाहिद का अकाउंट हैक कर लिया गया था. उनके अकाउंट से अजीबोगरीब ट्वीट्स किए जा रहे थे. आज उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था लेकिन अब उसे रिकवर कर लिया गया है. फिर उन्होंने ट्वीट कर अपने बेटे के नाम का एलान किया.
Hey guys, finally I am back on twitter. Yes it was hacked. Kindly ignore any communication that came from my handle in the last 24 hours. 🙏
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 7, 2018
मीरा को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बुधवार शाम 4 बजे एडमिट किया गया था. पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थी कि मीरा इस हफ्ते अपने दूसरे बच्चें को जन्म दे सकती हैं. बता दें कि मीरा दूसरी बार मां बनी हैं. 2016 में उन्होंने बेटी मीशा को जन्म दिया था. कहा जा रहा था कि शाहिद ने काम से ब्रेक लिया था ताकि वह इस समय मीरा के साथ मौजूद रहें.