Coronavirus: एअरपोर्ट पर मास्क पहन और हाथ में सेनिटाइजर लिए हुए स्पॉट हुए शाहिद कपूर, देखिए एक्टर का ये ख़ास लुक
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरा देश अलर्ट मोड़ पर है. अब तक पूरे देश में 100 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में हर कोई संभलकर रहने की अपील कर रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर कई राज्यों में सिनेमाघर, मॉल, स्कूल, जिम और स्विमिंग पूल एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं. जिससे काफी असर पड़ रहा है. तो वहीं बॉलीवुड में कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है. जबकि सितारें भी लोगों से बचकर और सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग भी कोरोना वायरस के चलते फिलहाल के लिए टाल दी गई है. जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी.
ऐसे में अब शाहिद कपूर को एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान भी वो लोगों कोरोना से बचने का सन्देश देते दिखाई दिए. एअरपोर्ट से बाहर आते शाहिद कपूर ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था. जबकि उनके हाथों में सेनिटाइजर की छोटी बोतल भी दिखाई दी. एअरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी को देख शाहिद कोरोना से बचने का संदेश ख़ास अंदाज में दिया.
वैसे आपको बता दे कि इससे पहले जब शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग रोकी गई तो एक्टर ने खुद ही इसकी जानकारी सभी को दी. शाहिद ने लिखा कि इस समय हमारी सोशल जवाबदारी बनती हैं कि हम वो सब करे जिससे ये वायरस फैलने से रुक जाए. इसलिए टीम जर्सी ने शूट को टाल दिया है. ताकि हमारी यूनिट का हर मेंबर अपने परिवार पास सेफ रहे. जिम्मेदार बने और सुरक्षित रहें.
शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगू फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है. जिसमें शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रोल में नजर आने जा रहे हैं. इस रोल के लिए शाहिद ने मशहूर क्रिकेटर रोहित शर्मा के कोच से भी ट्रेनिंग ली है.