Shahid Kapoor Video: शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फनी शक्ल बनाते हुए वीडियो किया शेयर
शाहिद कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी तगड़ी हैं. शाहिद आए दिन अपने फोटोज और वीडियो शेयर कर अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. शाहिद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं, जिसे देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाओगे. शाहिद ने इस वीडियो में फनी शक्ल बनाकर लोगों को रिझाते हुए नजर आ रहे हैं. शाहिद का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.

शाहिद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तरह तरह की फनी शक्ल बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर शाहिद ने कैप्शन में सिर्फ "हाय" लिखा है. शाहिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं. एक्टर के इस अजीबोगरीब वीडियो को 25 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा हैं. वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी राय दे रहे हैं. शाहिद के इस वीडियो पर उनके भाई ईशान खट्टर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, "कौन सी फिल्म की तैयारी चल रही है?" यह भी पढ़े: Shahid Kapoor Video: शाहिद कपूर का पुराना वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, क्रिकेट की प्रैक्टिस करते आए नजर

 

View this post on Instagram

 

Hi.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

वर्कफ्रंट कि बात करे तो शाहिद जल्द ही गौतम तिन्ननुरी निर्देशित फिल्म 'जर्सी' में नजर आएंगे. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर दिशा पटानी के साथ फिल्म 'योद्धा' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में शाहिद और दिशा के साथ साथ संजय दत्त भी अहम किरदार में होंगे.