क्या बॉक्स ऑफिस का किंग बनने के लिए शाहिद कपूर ले रहे हैं सिक्सर किंग रोहित शर्मा के कोच का सहारा?

शाहिद कपूर ने अपने खेलने के अंदाज में परफेक्शन लाने के लिए नामी कोच दिनेश लाड का सहारा लिया है. ताकि उनका बैटिंग स्टाइल एक स्ट्रोक प्लेयर जैसा लगे.

शाहिद कपूर (Image Credit: YouTube)

फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की सफलता के बाद अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का जलवा फिल्म जर्सी (Jersey) से दिखाई देने जा रहा है. इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभाने जा रहे हैं. ऐसे में शाहिद अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. स्क्रीन पर उनका अवतार एक असली खिलाड़ी की तरह दिखे उसके लिए शाहिद कपूर रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड का सहारा ले रहे हैं. डेक्कन क्रॉनिकल में छपी खबर के मुताबिक शाहिद कपूर ने अपने खेलने के अंदाज में परफेक्शन लाने के लिए नामी कोच दिनेश लाड का सहारा लिया है. ताकि उनका बैटिंग स्टाइल एक स्ट्रोक प्लेयर जैसा लगे. सो जिसने दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्रोक प्लेयर रोहित शर्मा को ट्रेनिंग डी हो उससे बेहतर कोच भला कौन हो सकता था.

इतना ही नहीं खबर के मुताबिक शाहिद कपूर ने कई स्टेट लेवल के कोच से भी ट्रेनिंग ली है. वैसे शाहिद कपूर ने क्लब लेवल पर क्रिकेट खेला हुआ है. ऐसे में उन्हें इस किरदार को निभाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही है. बावजूद इसके ये एक्टर लगातार कई नामी कोच का सहारा ले रहा है ताकि उनका स्टाइल एक परफेक्ट क्रिकेट प्लेयर जैसा हो.

फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है जबकि बाकी कि शूटिंग अभी चंडीगढ़ और हरियाणा में चल रही है. वैसे कुछ दिनों पहले सेट पर शाहिद कपूर के घायल होने की खबर भी सामने आई थी. जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Chota Cheeku: वडोदरा में Virat Kohli ने देखा अपना हमशक्ल बच्चा, हैरान होकर रोहित शर्मा से बोले- 'उधर देखो, मेरा डुप्लीकेट बैठा है' (Watch Video)

India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard: पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी, विराट कोहली ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\