क्या बॉक्स ऑफिस का किंग बनने के लिए शाहिद कपूर ले रहे हैं सिक्सर किंग रोहित शर्मा के कोच का सहारा?
शाहिद कपूर ने अपने खेलने के अंदाज में परफेक्शन लाने के लिए नामी कोच दिनेश लाड का सहारा लिया है. ताकि उनका बैटिंग स्टाइल एक स्ट्रोक प्लेयर जैसा लगे.
फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की सफलता के बाद अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का जलवा फिल्म जर्सी (Jersey) से दिखाई देने जा रहा है. इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभाने जा रहे हैं. ऐसे में शाहिद अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. स्क्रीन पर उनका अवतार एक असली खिलाड़ी की तरह दिखे उसके लिए शाहिद कपूर रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड का सहारा ले रहे हैं. डेक्कन क्रॉनिकल में छपी खबर के मुताबिक शाहिद कपूर ने अपने खेलने के अंदाज में परफेक्शन लाने के लिए नामी कोच दिनेश लाड का सहारा लिया है. ताकि उनका बैटिंग स्टाइल एक स्ट्रोक प्लेयर जैसा लगे. सो जिसने दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्रोक प्लेयर रोहित शर्मा को ट्रेनिंग डी हो उससे बेहतर कोच भला कौन हो सकता था.
इतना ही नहीं खबर के मुताबिक शाहिद कपूर ने कई स्टेट लेवल के कोच से भी ट्रेनिंग ली है. वैसे शाहिद कपूर ने क्लब लेवल पर क्रिकेट खेला हुआ है. ऐसे में उन्हें इस किरदार को निभाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही है. बावजूद इसके ये एक्टर लगातार कई नामी कोच का सहारा ले रहा है ताकि उनका स्टाइल एक परफेक्ट क्रिकेट प्लेयर जैसा हो.
फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है जबकि बाकी कि शूटिंग अभी चंडीगढ़ और हरियाणा में चल रही है. वैसे कुछ दिनों पहले सेट पर शाहिद कपूर के घायल होने की खबर भी सामने आई थी. जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई.