![India Beats Australia: Shah Rukh Khah ने ट्वीट कर कहा- शांति से सो सकूंगा, Amitabh Bachchan ने लिखा- जातिसूचक टिप्पणी का बदला India Beats Australia: Shah Rukh Khah ने ट्वीट कर कहा- शांति से सो सकूंगा, Amitabh Bachchan ने लिखा- जातिसूचक टिप्पणी का बदला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/Shah-Rukh-Khan-Team-India-and-Amitabh-Bachchan-380x214.jpg)
India Beats Australia: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए शानदार मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. रिषभ पंत की दमदार बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया और टीम इंडिया को जीत का ताज हासिल हुआ. ब्रिसबेन में हुए इस मैच की ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकरों ने इस जीत पर अपनी खुशी व्यक्त की है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट कर कहा कि भारत की जीत देखने के बाद अब शांति की नींद ले सकेंगे. किंग खान ने ट्विटर पर लिखा, "क्या शानदार जीत हुई है हमारी टीम की!!! पूरी रात जागकर एक एक बॉल को मैंने देखा है. अब शांति से कुछ देर सो सकूंगा और इस ऐतिहासिक पल का आनंद ले सकूंगा. हमारे सभी लड़कों को हमारा प्यार और उनकी इस ताकत की मैं प्रशंसा करता हूं. चक दे इंडिया!"
What an absolutely marvellous victory for our team!!! Stayed up all night to watch it unfold ball by ball. Now will sleep peacefully for a bit and savour this historic moment. Love to all our boys and greatly admire their resilience to power us through to this win. Chak De India!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 19, 2021
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी इस जीत से पहले भारत ने जिस तरह की चुनौतियों का सामना किया उसे याद करते हुए कहा, "इंडिया..इंडिया!! इंडिया..इंडिया...ठोक दिया..ऑस्ट्रेलिया को...अतुलनीय जीत..बधाई बधाई बधाई..!! बॉडी ब्लोव्ज! चोट! जातिसूचक टिप्पणी!!!! गले ते हथ न रखी, ठोक देंगे. अतुलनीय भारत. भारत को कभी कम मत समझना."
T 3787 - INDIAAAAA .. INDIA !! INDIAAAA .. INDIA .. 🇮🇳
THOK DIYA .. Australia ko .. 💪💪
INCREDIBLE VICTORY .. badhai badhai badhai .. !!
Body blows ! Injury ! Racist abuse !
गले ते हथ ना रक्खीं , ठोक देयाँगे !!!!
INCREDIBLE INDIA !!
Don't ever underestimate INDIA !! pic.twitter.com/TPFxNbODU8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 19, 2021
उल्लेखनीय है कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन बनाए और भारत के सामने 328 रनों का लक्ष्य रखा. यहां रिषभ पंत ने अकेले 89 बनाए और नॉट आउट रहे जिसके बाद ये विजेता की ट्रॉफी भारत के हिस्से में आई.