शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था और अब इस प्रोमो को देखकर इस फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी. हालांकि, इस प्रोमो के अधिकतर दृश्य वही हैं, जो ट्रेलर में भी देखने को मिले थे लेकिन इस वीडियो में बउआ सिंह का एक नया डायलॉग है, जो आपका दिल जीत लेगा. बउआ सिंह इस प्रोमो में प्यार करने का तरीका सिखा रहे हैं. वह कहते हैं कि, " न हम स्वीट है, न क्यूट है, न ही हमको गिटार बजाना आता है...हम जैसे लड़को से देखकर प्यार नहीं होता बहनजी, देखते देखते हो जाता है."
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इस प्रोमो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को कैप्शन दिया गया है कि, "इन्हें जो एक बार देख लें, देखता ही रह जाता है और देखते देखते प्यार हो जाता है...आप भी देखे लों..."
Inhe jo ek baar dekh le, dekhta hi reh jaata hai, aur dekhte dekhte pyaar ho jaata hai!
Aap bhi dekh lo #ZeroPromo: https://t.co/o9oA69BzqX@iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @cypplOfficial
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) November 20, 2018
यह भी पढ़ें:- विवादों से घिरी फिल्म 'जीरो' के निर्माताओं ने पेश की थी सफाई, अब भाजपा विधायक ने दिया ऐसा रिएक्शन
बता दें कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. आनंद एल राय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.