शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही थी. ऐसे में फैन्स को किंग खान की अगली फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' (Saare Jahan Se Achcha) से काफी उम्मीदें थी लेकिन अब शाहरुख ने इस प्रोजेक्ट से अपना नाम वापिस ले लिया है. यह फिल्म अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) की जिंदगी पर आधारित थी. खबरों की माने तो शाहरुख ने 'डॉन 3' (Don 3) के लिए इस फिल्म को छोड़ा है. अब फिल्म के मेकर्स किसी और अभिनेता की तलाश कर रहे हैं. वैसे किंग खान के इस निर्णय ने सबको हैरान कर दिया है और ऐसा भी हो सकता है कि ये फैसला उन्हें भारी पड़ जाए.
इन 3 वजहों से किंग खान को फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' से अपना नाम वापिस लेना महंगा पड़ सकता है : -
1. फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' में थी देशभक्ति की भावना
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ज्यादातर फिल्में या तो देशभक्ति से जुड़ी हुई होती हैं या फिर कोई सामाजिक संदेश देती हैं. दर्शकों को ऐसी फिल्में खूब प्रभावित करती हैं. शाहरुख खान के पास भी 'सारे जहां से अच्छा' के रूप में ऑडियंस को इम्प्रेस करने का एक सुनहरा मौका था.
2.ऑडियंस राकेश शर्मा के बारे में जानना चाहती हैं
भारत की जनता इतना तो जानती है कि राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे लेकिन बहुत से लोंगो को उनके मिशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं. ऐसे में दर्शक उनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं. इस वजह से वे थिएटर में जाकर इस फिल्म को देखना पसंद करते और फिल्म के हिट होने की संभावना भी बढ़ती.
3.किंग खान ने एक अच्छी स्क्रिप्ट को ठुकराया है
मशहूर लेखक अंजुम राजाबली (Anjum RajaBali) ने फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' की स्क्रिप्ट लिखी है. वह इससे पहले 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'राजनीति' जैसी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. ऐसे में 'सारे जहां से अच्छा' की कहानी भी दमदार होगी, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है.
अब देखना होगा कि किंग खान का यह फैसला सफल होता है या फिर उन्हें इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती है.