बुधवार को विशेष अदालत ने आर्यन खान (Aryan Khan) पर फैसला देते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. आर्यन के साथ साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी रद्द हो गई है. रिपोर्ट्स की माने तो परिवार को उम्मीद थी कि कल अदालत में आर्यन को जमानत याचिका मिल जायेगी लेकिन कोर्ट ने आर्यन को राहत नहीं दी. विशेष एनडीपीएस अधिनियम अदालत ने अपने आदेश में कहा कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि वह "नियमित आधार पर मादक पदार्थ संबंधी अवैध गतिविधियों में शामिल था" और इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि यदि उसे जमानत पर रिहा किया जाता है तो उसके द्वारा ऐसा अपराध किए जाने की संभावना नहीं है.
जिसके बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे आर्यन से जेल में मिलने पहुंचे हैं. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख ने शूटिंग और अपने सारे काम रोक रखे हैं. वो अपने परिवार के साथ मन्नत में ही रह रहे थे. लेकिन बुधवार को जमानत याचिका खारिज होने के बाद वो पहली बार आर्यन से मिलने पहुंचे.
View this post on Instagram
वैसे आर्यन खान और धमेचा के वकीलों ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया हैं. कानूनी सूत्रों ने कहा कि इस मामले का बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख किए जाने की संभावना है.