Pratik Gandhi Reacts to Union Budget 2021 in Scam 1992 Style: सीरीज 'स्कैम 1992' से पॉपुलैरिटी पाने वाले एक्टर प्रतीक गांधी ने भी यूनियन बजट 2021 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसे संसद में सोमवार को पेश किया गया. प्रतीक ने बजट को लेकर कोई शब्द नहीं कहा लेकिन अपना एक वीडियो शेयर करते हुए इसपर रियेक्ट किया है.
प्रतीक ने अपनी सीरीज 'स्कैम 1992' से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट हर्षद मेहता (Harshad Mehta) के किरदार में नजर आ रहे हैं. यहां वो 1990 के आसपास के बजट को लेकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हर्षद कहते हैं. "इसमें कोई दोराय नहीं कि ये एक महान बजट है और उदारीकरण बस एक शुरुआत है. अब इंडिया भी खड़ा होगा, 56 इंच की छाती लेकर खड़ा होगा और दुनिया की आंखों में आंखें डालकर खड़ा होगा."
#Budget2021 pic.twitter.com/zlSplQ16P4
— Pratik Gandhi (@pratikg80) February 1, 2021
हर्षद आगे कहते हैं, "लोग मुझसे हमेशा टिप मांगते हैं. वैसे मुफ्त में मैं किसी को टिप देता नहीं लेकिन क्योंकि आज इंडिया का मार्किट खुला है, भारत में निवेश करो, इंडिया पर लगा दो क्योंकि इंडिया का भाव अब बढ़ने वाला है."
Sitharaman presenting the budget. #Scam1992 pic.twitter.com/JLgVFUUGJq
— Hansal Mehta (@mehtahansal) February 2, 2021
ये भी पढ़ें: Union Budget 2021: बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को संपन्न होगा- सूत्र
बता दें कि प्रतीक के अलावा शो के निर्देशक हंसल मेहता ने भी इस सीरीज से एक तस्वीर को शेयर करते हुए यूनियन बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि 'स्कैम 1992' कहानी है एक ऐसे स्टॉकब्रोकर की जो सफलता के शिखर चढ़ता है और फिर उसका पतन भी होता है. इस सीरीज में श्रेया धनवंतरी और सतीश कौशिक भी लीड रोल में नजर आए थे.