बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों लॉकडाउन के चलते सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. हाल ही में सारा ने अपनी थ्रो बैक फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इस फोटो में सारा बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल में किताब पढ़ती नजर आ रहीं हैं. एक्ट्रेस का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने पिंक कलर की बिकनी पहनी है और ब्लैक कलर के सनग्लासेस पहने हुए है. वहीं स्वीमिंग पूल में बैठकर किताब पढ़ती नजर आ रही हैं. इस फोटो को सारा ने मजेदार कैप्शन के साथ शेयर कर लिखा,"गुलाबो में गुलाबो पर गुलाब." सारा का यह हॉट अवतार उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा हैं. जिस वजह से चंद मिनिटों में ही इस फोटो ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तहलका मचा दिया हैं. इस फोटो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. यह भी पढ़े: Sara Ali Khan Latest Photo: सारा अली खान की पर्पल लिपस्टिक में हॉट फोटो पर आया आमिर खान की बेटी इरा खान का ऐसा कमेंट, पढ़ें
वर्कफ्रंट कि बात करें तो सारा अली खान डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर वन' में वरुण धवन के साथ नजर आएगी. वहीं आनंद एल रॉय निर्देशित फिल्म 'अतंगी रे' में अक्षय कुमार और साऊथ सुपरस्टार धनुष के साथ दिखाई देंगी.