सारा अली खान ने विक्की कौशल के साथ फिल्म करने से किया इनकार, जानें वजह

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surjical Strike) की सफलता के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. खासतौर पर उनकी फीमेल फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. वैसे 'उरी' के बाद विक्की को शहीद उधम सिंह की बायोपिक में देखा जाएगा.

सारा अली खान और विक्की कौशल (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surjical Strike) की सफलता के बाद विक्की कौशल  (Vicky Kaushal) की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. खासतौर पर उनकी फीमेल फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. वैसे 'उरी' के बाद विक्की को शहीद उधम सिंह की बायोपिक में देखा जाएगा. खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) को भी अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि सारा अब सोच समझकर फिल्में चुनना चाहती हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के अनुसार शहीद उधम सिंह की बायोपिक के लिए फिल्म के मेकर्स सारा अली खान के नाम पर विचार कर रहे थे लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी. सारा की ख्वाहिश है कि उन्हें कोई ऐसा रोल मिले जिसमें उन्हें ज्यादा क्रिएटिव स्पेस दी जाए. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें:-  सारा अली खान ने गाया इतना बेसुरा गाना, बच्चे को भी आ गया रोना, देखें Video

बता दें सारा इन दिनों फिल्म 'लव आजकल-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन को भी मुख्य भूमिका में देखा जाएगा. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. 'लव आजकल-2' के सेट से एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक सीन की शूटिंग चल रही थी जिसमें सारा और कार्तिक एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे थे.

Share Now

\