मुझे तो अब तक यकीन ही नहीं हो रहा है कि मैं एक अभिनेत्री हूं: सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा (Photo Credit- Instagram)

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) स्टारर फिल्म 'फोटोग्राफ' (Photograph) का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में हम ने एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और निर्देशक रितेश बत्रा से खास बातचीत की थी, जहां एक्ट्रेस ने कुछ दिलचस्प बातें हमारे साथ शेयर की. सान्या ने कहा कि वो खुद को स्टार नहीं मानती हैं. वो अपनी तुलना बाकी अभिनेत्रियों से नहीं करती और ना ही उन सभी के साथ कोई कॉम्पिटिशन रखती हैं. सान्या ने कहा कि, "मैं एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी और मैं  वो बन चुकीं हूं. मैं किसी के साथ कोई कॉम्पिटिशन नहीं करना चाहती हूँ."

उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे तो अबतक यकीन नहीं हो रहा है कि मैं एक अभिनेत्री हूं."  सान्या का मानना है कि इस इंडस्ट्री में सभी को काम मिलना चाहिए. सान्या का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के जरिये मुंबई को काफी एक्सप्लोर किया है और मुंबई में शूटिंग के दौरान काफी कुछ नया सिखने को भी मिला है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो मुंबई आई थी तब उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो मुंबई घूम सकें. पर फिल्म की शूटिंग के समय वो कई जगह घूमी.

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी क्यों भरी. उन्होंने कहा कि, "यह मेरी दूसरी फिल्म है जो मुझे दंगल के बाद ऑफर हुई." नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी  के साथ काम करने पर उन्होंने कहा कि, "मेरे लिए नवाज सर के साथ काम करना एक बड़ी बात थी उनके साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा." आगे कहा कि, "शुरुआत में मैं उनके साथ काम करने को लेकर थोड़ा नर्वस थी, लेकिन इसके बाद मैंने उनके सभी इंटव्यू देखे. ताकि उनके साथ ठीक ढंग से काम कर सकूं."

 

View this post on Instagram

 

Time to click into #Miloni's world... 📸 #PhotographMovie #Miloni #RiteshBatra @photographamzn @nawazuddin_.siddiqui

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में सान्या मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करके खुश हैं रितेश बत्रा, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

👗 @sanamratansi assisted by @nikhitaniranjan•💄 @natasha_mathias 💁🏻‍♀️ @glamourbeautybysu 📸 @abhishekkapur20

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on

फ़िल्म 'फोटोग्राफ' में सान्या के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में है. रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म फोटोग्राफ को अमेजन स्टूडियोज और मैच फैक्ट्री  मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं. यह फिल्म 15 मार्च 2019 को भारत में रिलीज होगी.

सान्या मल्होत्रा की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी. फिल्म 'दंगल' से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमे उन्होंने रेसलर बबीता कुमारी की  भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वो 'बधाई हो' और 'पटाखा' जैसी फिल्मों  में भी नजर आ चुकीं हैं.