सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस के मामले में कल संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) भी बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे. जहां उनसे इस मामले में लगभग 3 घंटे तक पूछताछ हुई. ऐसे में अब जो जानकारी सामने आ रही हैं उसके मुताबिक पुलिस से पूछताछ में भंसाली ने बताया कि उन्होंने सुशांत को अपनी 4 फिल्मों के लिए ऑफर किया था. लेकिन सुशांत के पास डेट नहीं थी जिसके चलते दोनों साथ काम नहीं कर सके. ऐसे में उन्हें दूसरे एक्टर्स के साथ काम करना पड़ा. इसके साथ ही भंसाली ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कभी भी सुशांत को अपनी फिल्म से ड्राप नहीं किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली ने बताया कि पिछले काफी समय से वो सुशांत के साथ कांटेक्ट में नहीं थे. ऐसे में उन्हें उनके डिप्रेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में पुलिस ने अब तक 34 लोगों से पूछताछ की है. जिसमें उनके करीबी दोस्तों के अलावा यशराज बैनर प्रोडक्शन भी है. जिसके साथ सुशांत की तीसरी फिल्म ना बन पाने के कारणों को लेकर भी पुलिस ने पूछताछ की है.
इसके साथ ही पुलिस अब सुशांत के बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरे में खंगालने में लगी है. हालांकि सुशांत के घर में कोई कैमरा नहीं मिला है. आपको बता दे कि 14 जून, 2020 को सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे जिसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद और डिप्रेशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. एक्टर की मौत को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है.