सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी दो फ़िल्में बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला राम-लीला ऑफर की थी. लेकिन यशराज बैनर की फिल्म के चलते सुशांत उनकी इस फिल्मों का हिस्सा नहीं बन सके.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने बांद्रा (Bandra) स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है. इस मामले पुलिस अब तक दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है. ऐसे अब पुलिस ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को भी समन भेजा है. और पूछताछ के लिए बुलाया है. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी दो फ़िल्में बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला राम-लीला ऑफर की थी. लेकिन यशराज बैनर की फिल्म के चलते सुशांत उनकी इस फिल्मों का हिस्सा नहीं बन सके. जानकारी के मुताबिक सुशांत को फ़िल्में तो ऑफर हो रही थी. लेकिन वो अंत समय पर वापस ले ली गई.
सुशांत सिंह राजपूत के फाइनल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके मौत का कारण दम घुटना बताया गया. इस रिपोर्ट को 5 डॉक्टर की टीम ने मिलकर तैयार किया था. जबकि कुछ दिन पहले सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी जेजे अस्पताल से सामने आई जिसमें बताया गया कि उनकी बॉडी में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध केमिकल और जहर नहीं मिला है. यही वजह है कि पुलिस इस मामले में हर तरीके से जांच कर रही हैं.