Sanjay Dutt Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजय दत्त का बड़ा ऐलान, कुछ समय के लिए काम से लेने जा रहे हैं ब्रेक
संजय दत्त (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को 8 अगस्त को सांस ना लेने के कारण अस्पताल में एडमिट किया गया था. जिसके बाद हुए उनके कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई. ऐसे में उनके तमाम चाहनेवालों ने राहत की सांस ली थी. अस्पताल में 1 दिन निरीक्षण में रहने एक बाद एक्टर को 10 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान संजू बाबा लगातार फैंस को अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दे रहें थे. लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अब संजय दत्त ने एक बड़ा ऐलान किया है.

संजय दत्त ने अभी से कुछ समय पहले इस बात की जानकारी दी है कि वो फिलहाल काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने जा रहे हैं. ऐसे में कोई भी परेशान ना हो वो जल्द ही वापसी करेंगे. संजय दत्त इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते लिखा कि नमस्ते दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से फ़िलहाल के लिए एक छोटा ब्रेक लेने जा रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मेरे चाहनेवाले से कहूंगा कि वो परेशान ना हो और कोई अंदाजा ना लगाए. आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा. यह भी पढ़े: Sanjay Dutt discharged from Lilavati Hospital: संजय दत्त को लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी, सांस लेने में दिक्कत के चलते हुए थे भर्ती

 

View this post on Instagram

 

🙏🏻

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

आपको बता दे कि संजय दत्त आने वाले समय KGF 2 में नजर आने जा रहे हैं. इस फिल्म में वो बतौर विलेन नजर आने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म से उनका दमदार लुक सामने आया था.