Sanjay Dutt on Contesting Loksabha Election: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं संजय दत्त, ट्वीट कर किया खबरों का खंडन
Sanjay Dutt (Photo Credits: Instagram)

Sanjay Dutt on Contesting Loksabha Election: बॉलीवुड के खलनायक अभिनेता संजय दत्त के राजनीति में जुड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिनों से खबरें चल रही थीं. इन अफवाहों के बीच आज खुद अभिनेता संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा. कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें.'' Pushpa 2 Teaser: Allu Arjun और Rashmika Mandanna स्टाररर 'पुष्पा 2' का पावरफुल टीजर हुआ रिलीज, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि संजय ने राजनीति में आने की अफवाहों को खारिज किया है. इससे पहले 2019 में उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री महादेव जानकर के इस दावे का खंडन किया था कि वह उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होंगे.

बता दें कि संजय दत्त साइंस-फिक्शन हॉरर कॉमेडी फिल्म द वर्जिन ट्री में नज़र आएंगे, जिसमें सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी भी हैं. इसके बाद वे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और दिशा पटानी के साथ वेलकम टू द जंगल भी नज़र आएंगे. वेलकम टू द जंगल 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.