सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर बेहद उत्साहित है. इस फिल्म के लिए सलमान ने जिम में जमकर पसीना बहाया है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में सेट से सलमान की एक बहुत ही धांसू तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस फोटो में सलमान काफी यंग और फिट नजर आ रहे हैं. दरअसल सलमान खान इसकी शूटिंग शुरू होने से पहले जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. जिसकी कई सारी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी.
ऐसे में अब सेट से उनकी लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है. जिसे उनके को-स्टार वरिंदर सिंह घुम्मन ने शेयर की है. वरिंदर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सलमान संग इस फोटो को शेयर करते हुए बताया कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. सलमान और वरिंदर की यह तस्वीर देखते ही बन रही है.
आपको बता दें कि वरिंदर इससे पहले सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में भी नजर आ चुके हैं. जिसके बाद यह सलमान के साथ उनकी दूसरी फिल्म होने जा रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए वरिंदर ने लिखा कि ‘एक बड़ी अनाउंसमेंट आखिरकार करने जा रहा हूं. मेगा बजट टाइगर 3 में मैं सलमान खान के साथ. कई लोगों को इसका अंदाजा पहले ही लग चुका था. लेकिन जो नहीं जानते हैं उनके लिए यह तस्वीर.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ दिखाई देंगी जबकि फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आने जा रहे हैं. इसके लिए इमरान भी जमकर मेहनत कर रहे हैं.