Salman Khan ने फैंस को किया आगाह, कहा- पायरेसी के जरिए ना देखें राधे, साइबर सेल लेगी एक्शन
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई ईद (Eid) के मौके पर रिलीज हो चुकी हैं. इंडिया (India) में इस फिल्म को कुछ थियेटर्स को छोड़ बाकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 249 रुपए की कीमत देकर देखा जा सकता है. लेकिन बाकी दूसरी फिल्मों की तरह सलमान खान की ये फिल्म भी रिलीज होते ही पायरेसी का शिकार हो चुकी है. लोग इसका HD वर्शन डाउनलोड करके फिल्म को देख रहे हैं. ऐसे में अब सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस से अपील की है कि वो पाइरेटेड कॉपी ना देखें इससे उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.
सलमान खान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने आपको अपनी फिल्म एक किफायती दाम 249 रुपए में पर व्यू के हिसाब से देखने के लिए मौजूद कराई है. इसके उलट पाइरेटेड साइट्स से राधे को देखना एक गंभीर अपराध है. साइबर सेल इन सभी पाइरेटेड साइट्स के खिलाफ एक्शन लेगा. कृपया आप लोग पाइरेसी का भाग ना बने वरना साइबर सेल आपके खिलाफ भी एक्शन ले सकता है.
आपको बता दे कि सलमान खान की फिल्म राधे को मिक्स रिव्यू मिला है. जबकि आईएमडीबी (IMDB) पर फिल्म 'राधे' को 10 में से महज 2.4 स्टार की रेटिंग्स मिली है. इसके चलते ये आईएमडीबी पर सलमान की सबसे कम रेटिंग्स वाली फिल्मों में से एक बन गई है. इससे पहले उनकी फिल्म 'रेस 3' को महज 1.9 रेटिंग्स मिले थे. इससे ये बात साफ है कि सलमान की ये फिल्म आते ही कंटेंट के मामले में फिसड्डी साबित हुई है.