Salman Khan स्टारर 'Radhe' बनी IMDB की सबसे बेकार रेटिंग्स वाली फिल्म, मिले हैं ऐसे रिव्युज
सलमान खान स्टारर फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को 13 मई को अपने तय वादे के अनुसार मेकर्स ने रिलीज कर दिया. फिल्म को सिनेमाघरों समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज कर दिया गया. हालांकि सलमान की इस फिल्म में लॉजिक खोज रहे फैंस एक बार फिर इसे लेकर निराश नजर आ रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को 13 मई को अपने तय वादे के अनुसार मेकर्स ने रिलीज कर दिया. फिल्म को सिनेमाघरों समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज कर दिया गया. हालांकि सलमान की इस फिल्म में लॉजिक खोज रहे फैंस एक बार फिर इसे लेकर निराश नजर आ रहे हैं. भाईजान के फैंस जहां सोशल मीडिया पर इसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं वहीं एक्टर के स्टारडम के कंधे पर टिकी इस फिल्म को समीक्षकों से एवरेज रिव्युज मिले हैं.
अब आईएमडीबी (IMDB) पर फिल्म 'राधे' को 10 में से महज 2.4 स्टार की रेटिंग्स मिली है. इसके चलते ये आईएमडीबी पर सलमान की सबसे कम रेटिंग्स वाली फिल्मों में से एक बन गई है. इससे पहले उनकी फिल्म 'रेस 3' को महज 1.9 रेटिंग्स मिले थे. इससे ये बात साफ है कि सलमान की ये फिल्म आते ही कंटेंट के मामले में फिसड्डी साबित हुई है.
बात करें आईएमडीबी पर यूजर रिव्युज की तो दर्शकों ने इसे वाहियात फिल्म बताकर इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि कहानी और एक्टिंग के मामले में वही घिसी पिटी चीजें देखने को मिलती है जिसके चलते ये फिल्म उन्हें पसंद नहीं आई है.
बताते चलें कि सलमान खान की इस फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में हैं और इसका निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है.