कोरोना वायरस का कहर: सलमान खान की फिल्म 'राधे' ईद पर नहीं होगी रिलीज? भाईजान ले सकते हैं ये बड़ा फैसला !

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान कोरोना वायरस की वजह से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड हीरो' की रिलीज डेट को टाल सकते है और जब तक कोरोना वायरस से छुटकारा नहीं मिलता तब तक फिल्म रिलीज नहीं करेंगे.

सलमान खान (Photo Credits: Twitter)

कोरना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इसी कारण फिल्मों की शूटिंग भी बंद है. शूटिंग बंद होने की वजह से आगामी फिल्मों पर इसका असर पड रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) कोरोना वायरस की वजह से अपनी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe : Your Most Wanted Bhai) की रिलीज डेट को टाल सकते हैं और जब तक कोरोना वायरस से छुटकारा नहीं मिलता तब तक फिल्म रिलीज नहीं करेंगे.

सलमान खान हर साल ईद (Eid) के मौके पर फिल्में रिलीज कर अपने फैंस को इदी देते हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान स्टारर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड हीरो' की शूटिंग अभी भी बाकी है. इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की एडिटिंग भी बाकी है. लॉकडाउन के चलते वो इसे पूरा नहीं कर पाए है. साथ ही सिनेमाघर भी बंद है और कोरोना के डर से लोगों का सिनेमाघर में जाना संभव नहीं है . ऐसे में सलमान खान ने अपनी इस फिल्मों की रिलीज डेट को ही आगे बढ़ाना उचित समझा है. ये भी पढ़ें: सलमान खान ने शेयर की मुंबई की सूनसान सड़कों की फोटो, लोगों से इस बात के लिए कहा धन्यवाद 

सलमान खान के साथ दिशा पाटनी (Disha Patani) भी इस फिल्म में लीड रोल में है. साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी सलमान खान के साथ राधे में अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे. 'दबंग 3' (Dabangg 3) की तरह सलमान खान की इस फिल्म को भी प्रभू देवा ने डायरेक्ट किया है.

Share Now

\