Salman Khan Tere Bina Song Video: लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने घर पर रह रहे हैं. ऐसे में ये सभी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जो इन दिनों अपने पनवेल फर्महाउस (Panvel, Farmhouse) पर रह रहे हैं, उन्होंने ने भी अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करने का बेड़ा उठाया है. सलमान के साथ उनका परिवार, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज, यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी मौजूद हैं. हाल ही में सलमान ने बताया कि इस दौरान वो जैकलीन के साथ अपना रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे बिना' फैंस के रिलीज करेंगे.
आज सलमान ने बताया कि वो कल यानी 12 मई, मंगलवार को अपना ये गाना रिलीज करेंगे. सलमान ने आज ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "तेरे बिना...इस प्रीमियर लिंक पर आपके लिए जल्द आ रहा है! तेरे बिना कल होगा रिलीज, प्रीमियर देखने के लिए यहां क्लिक करें."
Tere Bina...coming to you at this premiere link soon! #TereBinaOutTomorrow
Click here to Watch the premiere - https://t.co/YtqtBX1wIS@Asli_Jacqueline #AjayBhatia @Musicshabbir @adityadevmusic @abhiraj21288 #SaajanSingh
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 11, 2020
आपको बता दें कि नीचे दिए गए इस वीडियो पर पूरे सॉन्ग को 12 मई को लाइव कर दिया जाएगा. सलमान ने इस गाने को लेकर चर्चा करते हुए एक्ट्रेस वालुशा डीसूजा और जैकलीन फर्नांडिज के साथ वीडियोज भी शेयर किया था.
आपको बता दें कि सलमान अपने फार्महाउस पर रहकर भी इस संकट की घड़ी में तरह-तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं. सलमान आर्थिक मदद से लेकर जरुरतमंदों के बीच राशन वितरण का काम भी कर रहे हैं.