सलमान खान ने एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन के हाथ से छीना मोबाइल, वीडियो आया सामने
सलमान खान का एक बार फिर गुस्सैल अंदाज देखने को मिला. एअरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैंस के हाथ से छीना मोबाइल फोन.
सलमान खान (Salman Khan) के दबंग अंदाज से भला कौन नहीं वाकिफ है. बॉलीवुड के इस खान को कब किस पर गुस्सा आ जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है जब गोवा एयरपोर्ट पर एक फैन सलमान खान के साथ सेल्फी लेनी कोशिश कर रहा था. जिसके चलते सलमान नाराज हो गए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. उसी दौरान एक फैन उनकी फोटोज लेने की कोशिश करता है जिसके चलते सलमान भड़क जाते हैं और उसका फोन छीन कर आगे बढ़ जाते हैं.
आप भी देखिए इस वीडियो में अपने बॉडीगार्ड्स के साथ बाहर आते सलमान ने जैसे ही सेल्फी लेने के लिए सामने आते शख्स को देखा वो नाराज हो गए और फिर उसका फोन छीन कर आगे बढ़ जाते हैं. जबकि वो फैंस हक्का बक्का खड़ा बस उन्हें देखते रह जाता है. तो वहीं सलमान की टीम एक दूसरा सदस्य उस फैन को धक्का मारकर पीछे धकेल देता है.
तो वहीं सलमान खान का एक और वीडियो सामने आया है. जो मुंबई एयरपोर्ट का हैं. यहां भी एक महिला अपने बेटी के साथ सलमान संग फोटो लेने की कोशिश करती है. इस दौरान सलमान को धक्का लग जाता है. जिससे सलमान नाराज हो जाते हैं लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि महिला के साथ नन्ही बच्ची है वो फोटो देने के लिए तैयार हो जाते हैं.
सलमान खान का ये गुस्सैल अंदाज नया नहीं है. इससे पहले भी बिना इजाजत फोटो लेते लोगों के मोबाइल बंद करवाने का आरोप लग चुका है.