Salman Khan ने अपनी इस बड़ी जीत का जश्न मना रहे फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट, कही ये दिल की बात
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर करके अपने उन तमाम फैंस को धन्यवाद कहा है जिन्होंने उनपर अपना प्यार बनाए रखा और उन्हें सपोर्ट किया. हाल ही में सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट ने उनके खिलाफ राजस्थान सरकार द्वारा दायर एक याचिका को खारिज कर दिया
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर करके अपने उन तमाम फैंस को धन्यवाद कहा है जिन्होंने उनपर अपना प्यार बनाए रखा और उन्हें सपोर्ट किया. हाल ही में सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट (Jodhpur Sessions Court) ने उनके खिलाफ राजस्थान सरकार द्वारा दायर एक याचिका को खारिज कर दिया जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि काला हिरण शिकार मामले में एक्टर ने अदालत में फर्जी हलफनामा पेश किया है.
सलमान ने इस बात पर अपनी खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे सभी फैंस के लिए..आपके प्रेम और चिंता के लिए धन्यवाद. ख्याल रखो अपना और परिवार का गॉड ब्लेस यू लव यू टू." इसी के साथ सलमान ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है.
सलमान के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके फैंस ने भी ट्विटर से लेकर हर जगह बधाई संदेश भेजे और उनकी इस सफलता का जश्न मनाया. उल्लेखनीय है कि न्यायधीश राघवेंद्र कचवाल ने इस केस में दोपहर को 3.30 बजे अपना फैसला सुनाते हुए कहा, "इस याचिका की कोई बुनियाद नहीं." इस सुनवाई के दौरान सलमान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद थे.
सलमान खान एक खिलाफ याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया कि सलमान ने काला हिरण शिकार मामले में गलत सबूत पेश किये हैं और उनका आर्म्स लाइसेंस खो गया है. इसके बाद जांच में पाया गया कि सलमान ने उसे रिन्यू करने के लिए बांद्रा में अर्जी दी थी.
दूसरी याचिका में आरोप था कि सलामन ने एक हलफनामा दायर करके कहा कि उनके कान में दर्द है और इसके चलते वो अदालत में पेश नहीं हो सकते. लेकिन वो तो फिल्म के लिए शूट कर रहे थे. अब सुनवाई के दौरान अदालत ने इन दिनों ही याचिकाओं को खारिज कर दिया. अब विपक्षी पार्टी सलमान के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करने का मन भी बना रही है.