सलमान खान ने बताया अगर आज के दौर में रिलीज होती मैंने प्यार किया तो सुमन के प्यार का प्रेम कैसे देता जवाब, फनी वीडियो कर देगा लोटपोट

सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की मजेदार बात यह है कि सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म "मैंने प्यार किया" के एक सीन को रिक्रिएट (Recreate) किया है. सलमान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है अगर "मैंने प्यार किया" अभी रिलीज हुई होती.

सलमान खान (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन में अपना समय पनवेल के फॉर्महाउस पर फैमिली के साथ बिता रहे है. इस मुश्किल घड़ी में सलमान भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं और साथ ही लोंगो को अपने घर में सुरक्षित रहने की भी अपील कर रहे है. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. अब सलमान का एक और वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में सलमान खान का नया अंदाज देखने मिला है.

सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की मजेदार बात यह है कि सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म "मैंने प्यार किया" (Maine Pyar Kiya) के एक सीन को रिक्रिएट (Recreate) किया है. उस फिल्म के एक सीन में सुमन एक लेटर लिखती है. और कांच के दरवाजे पर लिपस्टिक के निशान रख अपने प्यार का इज़हार करती है. सलमान ने इस सीन को रिक्रिएट किया है, अब इस वीडियो में सलमान ने उस लिपस्टिक के निशान को सॅनिटायजर से मिटा दिया है.  ये भी पढ़ें: सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई की खाली सड़कों की तस्वीर साझा की

सलमान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है अगर "मैंने प्यार किया" अभी रीलिज हुई होती.  सलमान ने इस वीडियो के जरिए अपने फैंस को यह सोशल संदेश दिया है, कि सोशल डिस्टेंसिंग रखे और अपने अपने घर में रहकर तंदुरस्त रहिए.साथ ही सलमान ने अपने फैंस को इस्टर सन्डे की बधाई  दी है. यह वीडियो चंद मिनटों  में ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा  है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Share Now

\