लॉकडाउन (Lockdown) के चलते काफी लोग अपने परिवार से दूर हैं और कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पालन कर रहे हैं. बॉलीवुड एक भाईजान सलमान खान (Salman Khan) भी लॉकडाउन एक समय से भी अपने पनवेल स्थित फार्महाउस (Farmhouse) पर रह रहे हैं और इसी के चलते बीते दो महीने से वो अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) और मां सलमा खान (Salma Khan) से नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि सलमान प्रशासन की अनुमति लेकर बांद्रा स्थित अपने घर पहुंचे और अपने माता-पिता से मुलाकात की. इसके बाद वो अपने फार्महाउस पर वापस लौट आए.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 60 दिनों तक अपने माता-पिता से दूर रहने के चलते सलमान उन्हें लेकर काफी चिंतित थे. खासतौर पर पिता सलीम खान के स्वास्थ को लेकर सलमान के मन में चिंता बनी रहती है. ऐसे में वो उनसे मिलना चाह रहे थे. रिपोर्ट में बताया गया कि बीते दोनों 19 मई, मंगलवार को सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट (बांद्रा, मुंबई) पहुंचे जिसके बाद वो अपने परिवार के सदस्यों से मिले.
ये भी पढ़ें: पनवेल फार्महाउस से निकल कर सलमान खान पहुंचे मुंबई, लॉकडाउन 4.0 बिताएंगे परिवार के साथ
इसके बाद वो सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करते हुए अपने फार्महाउस पर वापस आ गए. यहां वो अपने बहन अर्पिता खान शर्मा, जिजा आयुष शर्मा समेत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज, यूलिया वंतूर, वालुशा डीसूजा और अन्य लोगों के साथ रह रहे हैं.
गौरतलब है कि यहां रहकर सलमान ने हाल ही में जैकलीन के साथ अपना रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे बिना' (Tere Bina) रिलीज किया था.