Lockdown: सलमान खान ने वीडियो शेयर करके लोगों से किया सवाल, कहा- डॉक्टर्स आपकी जान बचाने आए और आपने उनपर पत्थर बरसा दिया?
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

Lockdown in India: बॉलीवुड एक भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने आज एक बार फिर अपने फैंस से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस से बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि वें घर से बाहर न निकलें. सलमान ने इस वीडियो में कोरोना वायरस (Coronavirus) की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए पुलिस प्रशासन और मेडिकल स्टाफ का समर्थन करने की अपील लोगों से की है. सलमान ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें वो ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आए. सलमान ने वीडियो शेयर करके कैप्शन दिया, "घर पर रहें और सुरक्षित रहें. इंडिया फाइट्स कोरोना."

सलमान ने इस वीडियो में कहा कि लॉकडाउन के आदेश के बाद से ही वो अपने परिवार के साथ अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर रह रहे हैं. उन्होंने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए अपने फार्महाउस पर मौजूद लोगों को बाहर नहीं जाने दिया और न ही किसी बाहरी व्यक्ति को भीतर आने दिया. सलमान ने इस वीडियो में लोगों से कहा कि पुलिस और प्रशासन के कहने के बावजूद लोग बाहर निकल रहे हैं जो कि जोखिम से भरा है अरु इसमें कोई समझदारी नहीं है. ये भी पढ़ें: Lockdown: सलमान खान को मालेगांव से आई मदद की गुहार, भाईजान की टीम ने 50 फीमेल ग्राउंड वर्करों को पहुंचाया राशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने कोरोना वायरस के बीच दिया एकता का संदेश, शेयर की दिल छू लेने वाली फोटो

सलमान ने कहा कि एक लापरवाह व्यक्ति का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ सकता है. आपकी मदद करने और जान बचाने आए डॉक्टर्स और नर्सों पर आपने पत्थर बरसा दिया? जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं वो अस्पताल से भाग रहे हैं. लेकिन आप आखिर भागकर जाओगे कहां? इस मुश्किल घड़ी में सलमान ने लोगों से सरकार का साथ देने को कहा क्योंकि ये बीमारी जात-पात, उंच-नीच, अमीर-गरीब कुछ नहीं देखती है. सलमान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी हाल में घर से बाहर न निकले और घर पर ही कुछ दिनों तक सुरक्षित रहें.

गौरतलब है कि सलमान बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाते आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कोरोना से राहत कार्य के लिए अलग-अलग तरीकों से अपना योगदान भी दिया है.