Salman Khan की फिल्म 'Radhe' में ड्रग्स के सीन्स पर सेंसर ने चलाई कैंची, UA प्रमाण के साथ हुई पास
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Youtube)

सलमान खान और दिशा पटानी की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' आनेवाली 13 मई को रिलीज के लिए तैयार है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने स्वेच्छा से इस फिल्म के 21 सीन्स काटे जाने का ऑफर सेंसर को दिया. हाल ही में सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने इस फिल्म को देखने के बाद इसमें चुनिंदा कट्स करने की सलाह दी और इसे यू/ए (U/A)प्रमाण से पास किया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सीन में एक बच्चा ड्रग्स ले लेता दिखाया गया है. उस सीन समेत ड्रग्स के अन्य दृश्यों को सेंसर ने हटा दिया है क्योंकि यू/ए प्रमाण में सेंसर ड्रग्स की अनुमति नहीं देती है. अब अगर किसी भी 12 साल से कम उम्र के बच्चे की फिल्म देखनी है तो उसके माता-पिता इसे लेकर निर्णय ले सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

ये भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म ‘Radhe’ की रिलीज हुई पोस्टपोन? कोविड-19 के डर से लगाई जा रही अटकलें!

आपको बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने एक अजान सीन भी डिलीट किया है जिसमें राधे की पुलिस स्टेशन के बाहर अजान की आवाज सुनाई देती है. इस फिल्म ने 'स्वच्छ भारत' का भी प्रचार किया है. हालांकि फिल्म के एक डायलॉग में स्वच्छ मुंबई कहा गया जिसे डब करके स्वच्छ भारत किया गया. हाल ही में खबर आई थी कि ये सलमान खान की सबसे छोटी फिल्म है जिसकी रन टाइम महज 2 घंटे है.

सलमान और दिशा की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में हैं. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सिनेमाघर समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया जाएगा.