सलमान खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है. काला हिरण शिकार मामले में 29 नवंबर को सुनवाई होगी. गुरुवार को दो याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सीजेएम ग्रामीण न्यायालय ने यह आदेश दिया. अगर सलमान खान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा 7 साल तक की सजा हो सकती है. सलमान खान पर अदालत को गुमराह करने का आरोप है. उन्होंने गुजारिश की थी कि उन्हें कोर्ट में पेशी से छूट दी जाए लेकिन खबरों के मुताबिक सलमान उसी दिन अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर रहे थे.इसके बाद वन अधिकारी ललित बोडा ने अदालत को गुमराह करने के लिए सलमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके अलावा कोर्ट ने सलमान से उनके हथियार का लाइसेंस मांगा था लेकिन सलमान ने कहा था कि उनका लाइसेंस कही खो गया है. बाद में जब सलमान ने लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए आवेदन किया, तब अदालत को उनके इस झूठ का पता चला.
बता दें कि 5 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 9/51 के तहत दोषी पाया था. सलमान खान को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी और साथ ही 10000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. दो रातें जोधपुर जेल में बिताने के बाद सलमान को बेल मेल गई थी.
यह भी पढ़ें:- बिहार: फिल्म 'लवरात्रि' को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
अगर फिल्मों की बात करें तो सलमान खान को जल्द ही फिल्म 'भारत' में देखा जाएगा. 'भारत' में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी कोरियाई ड्रामा फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ से प्रेरित है. यह फिल्म अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी. अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.