कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने देशभर में काफी हाहाकर मचा दिया है. इसके चलते बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी. राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके तहत 4 से ज्यादा लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका असर कई बड़ी बजट की फिल्मों की शूटिंग के काम पर भी पड़ा है.
शूटिंग के काम पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है जिसके चलते सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में भी अधर में अटकी हुई हैं. सलमान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' (Toपर कम कर रहे थे तो वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर शूटिंग जारी था. इसी के साथ प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का काम भी जारी था.
लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद इन सभी फिल्मों की शूटिंग का काम अगले 15 दिनों के लिए रोक दिया गया है. 'टाइगर 3' के निर्देशक मनीष शर्मा ने कहा कि सलमान खान ने भी इस फिल्म की शूटिंग का काम रोक दिया है.
अब निर्माता-निर्देशकों को लॉकडाउन के हटने का इंतजार है जिसके बाद इन फिल्मों के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग का काम पूरा किया जा सके.