मुंबई: गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक घुसपैठिए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि सैफ अपने बच्चों और स्टाफ को बचाने की कोशिश कर रहे थे, जब उन पर हमला हुआ. घटना के बाद खून से लथपथ सैफ को 47 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया.
सैफ अली खान पर हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ? जानें महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने क्या कहा.
भजन सिंह राणा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान इस भयावह घटना का विवरण साझा किया. उन्होंने कहा, "पहले मुझे नहीं पता था कि यह सैफ अली खान हैं. मैं समझा कि यह कोई सामान्य मारपीट का मामला है. मैं अपनी ऑटो चला रहा था, तभी मुख्य गेट के पास एक महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी और मदद मांगने लगी. सैफ अली खान खुद मेरे पास आए और ऑटो में बैठ गए. उनके साथ एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति भी थे."
बहुत मुश्किल दिन था... पति सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर का पहला बयान.
ऑटो ड्राइवर ने बताया उस रात क्या हुआ
गंभीर चोटों के बावजूद शांत थे सैफ
भजन सिंह ने बताया कि सैफ अली खान की गर्दन, पेट और पीठ पर चाकू के गहरे घाव थे. इसके बावजूद सैफ बेहद शांत थे. राणा ने कहा, "सैफ ने ऑटो में बैठते ही मुझसे पूछा, 'कितना टाइम लगेगा?' उनका सफेद कुर्ता पूरी तरह से खून से लाल हो चुका था. वह लगातार खून बहने के बावजूद अपने पैरों पर खड़े होकर ऑटो में बैठे और अस्पताल पहुंचने के बाद भी खुद चलकर अंदर गए."
घटना के बारे में बात करते हुए राणा ने कहा कि सैफ के शरीर से लगातार खून बह रहा था. उन्होंने बताया, "ऑटो में बैठने के बाद सैफ ने मुझसे कोई शिकायत नहीं की. मैंने उनसे कोई किराया नहीं लिया. मैंने अपना काम इंसानियत के नाते किया. मुझे अस्पताल पहुंचने में 8-10 मिनट लगे. लेकिन उन मिनटों में सैफ का साहस और शांत स्वभाव देखकर मैं दंग रह गया."
ऑटो ड्राइवर ने कहा, 'जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे तभी, उन्होंने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाया और कहा कि वह सैफ अली खान है.'
सैफ की हालत स्थिर
पुलिस के अनुसार, हमलावर चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को छह जगह गंभीर चोटें आईं. फिलहाल, सैफ का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.













QuickLY