सैफ अली खान पर हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ? जानें महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने क्या कहा
Saif Ali Khan | PTI

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ हो सकता है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग (शहरी) के मंत्री योगेश कदम ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है.

बहुत मुश्किल दिन था... पति सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर का पहला बयान.

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार शाम, सैफ अली खान अपने घर पर थे जब एक हमलावर उनके घर में घुस आया. हमलावर ने चोरी की नीयत से घर में घुसने के बाद सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया, जिससे अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए.

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, चाकू का एक टुकड़ा सैफ के पेट में फंसा हुआ था, जिसे इमरजेंसी सर्जरी के जरिए निकाला गया. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि यदि चाकू का टुकड़ा सिर्फ 2 मिमी और गहरा होता, तो उनकी स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी.

हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ?

हमले के तुरंत बाद अटकलें लगाई गईं कि इस घटना में अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ हो सकता है. लेकिन महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने स्पष्ट किया कि यह हमला एक साधारण चोरी का मामला था. उन्होंने कहा: "हमलावर का मकसद सिर्फ चोरी करना था. इसमें किसी अंडरवर्ल्ड गैंग की संलिप्तता नहीं है."

पुलिस की जांच और कार्रवाई

मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. हालांकि, मुंबई पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति हमलावर नहीं है.

पुलिस फिलहाल असली हमलावर की तलाश कर रही है. मंत्री योगेश कदम ने कहा कि पुलिस ने एक और संदिग्ध को ट्रैक किया है और जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है.

सैफ अली खान की स्थिति कैसी है?

लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमणि ने जानकारी दी कि सैफ अली खान की सर्जरी सफल रही है और अब उनकी हालत स्थिर है. उन्हें आईसीयू से निकालकर एक स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें अभी कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की जरूरत है.