मुंबई: फिल्मकार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की नई फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) देखने के बाद उनकी भरपूर सराहना की है. फिल्म में अभिनेता दिवंगत नेता बाला साहेब ठाकरे (Bala SahebThackeray) के किरदार में हैं. रोहित ने यहां बुधवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बात की. इस मौके पर उन्होंने कहा, "नवाज एक बेहतरीन अभिनेता हैं और मुझे लगता है कि उनकी हर फिल्म की रिलीज के बाद हर कोई यही कहता है."
उन्होंने कहा, "कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनमें युवा बालासाहेब की जिंदगी को दिखाया है और उन दृश्यों में वह बिल्कुल दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो की तरह नजर आ रहे हैं."
His sketches portrayed his vision for the country, his words evoked the spirit of the common man. #Thackeray in cinemas tomorrow.
Book your tickets on:@Paytm: https://t.co/qo3dtZA25v@bookmyshow: https://t.co/FEm8DQGOR4#ThackerayTheFilm pic.twitter.com/swH1TCXJGG
— Thackeray The Film (@ThackerayFilm) January 24, 2019
यह भी पढ़ें: Thackeray Song Aaya Re Thackeray: बालासाहेब की शान में रिलीज हुआ सॉन्ग ‘आया रे ठाकरे’
फिल्मकार ने कहा कि नवाजुद्दीन ने बालासाहेब के किरदार को शानदार ढंग से निभाया है. 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव (Amrita Rao) मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में रिलीज होगी. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.