Lady Singham: Rohit Shetty ने किया बड़ा ऐलान, Deepika Padukone को लेकर बना रहे हैं ‘लेडी सिंघम’
Photo Credits: PTI/ REPRESENTATIONAL

Lady Singham: दीपिका पादुकोण बड़े पर्दे पर धमाका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जहां 23 दिसंबर रिलीज हो रही रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म सर्कस में आयटम नंबर में नजर आएंगी वहीं वे जल्द ही शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ पठान में धमाल मचाएंगी. इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में भी नजर आने वाली है. पर इस सबके अलावा वे और बड़ा धमाका करने जा रही हैं. आपने सिंघम तो देखी होगी अब लेडी सिंघम बनने जा रही हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण लीड रोल में होंगी. इसका खुलासा खुद रोहित शेट्टी ने किया है. Pathaan फिल्म के लिए Deepika Padukone हुईं बोल्ड, इस दिन रिलीज होगा Besharam Rang गाना (View Pic)

रोहित शेट्टी ने आगामी फिल्म सर्कस का गाना करंट लगा रे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मौजूदगी में रिलीज किया है. इसी मौके पर रोहित ने ऐसा अनाउंसमेंट कर दिया की हरकोई देखकर रह गया. रोहित शेट्टी ने कहा, आप लोग कहीं न कहीं से पता तो कर ही लेंगे इसलिए मैं खुद ही बता देता हूं कि आप लोगों की डिमांड पर लेडी सिंघम बन रही है, जिसमें दीपिका लीड रोल में हैं. यह फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है.

रोहित ने अजय देवगन के साथ 2011 में सिंघम बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद दर्शक लेडी सिंघम की बात करने लगे थे. इसीलिए रोहित शेट्टी ने लेडी सिंघम बनाने का निर्णय लिया है. साथ ही रोहित ने बताया है कि सिंघम 3 का भी काम जारी है, जिसमें एक बार फिर अजय देवगन नजर आएंगे. डायरेक्टर बनने की राह पर चल पड़े SRK के बेटे Aryan Khan, रेड चिलीज के मिस्ट्री प्रोजेक्ट को जल्द करेंगे डायरेक्ट