RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं रहें. उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, सारा अली खान, जैकलीन फर्नाडिज, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अलिया भट्ट जैसे तमाम फ़िल्मी सितारों ने भी सुशांत के मौत पर अपना दुख जाहिर किया. सुशांत के निधन पर अब WWE स्टार जॉन सीना ने भी अपना दुख जाहिर किया है.
इस WWE स्टार ने सुशांत सिंह राजपूत की एक फोटो शेयर की. हालांकि हमेशा की तरह रेसलर ने अपना बिना किसी कैप्शन के साथ फोटो शेयर की. दरअसल जॉन सीना अपने इंस्टाग्राम पर बिना कैप्शन की फोटोज शेयर करते रहते हैं. ऋषि कपूर और इरफ़ान खान की डेथ के समय भी जॉन सीना ने अपने इंस्टा पर फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि दी है.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. जिसके लिए सुशांत का परिवार मुंबई पहुंच चुका है. आपको बता दे कि पुलिस ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के घर से उन्हें डिप्रेशन के इलाज फाइल मिली है. वो पिछले 6 महीने से इसका शिकार थे. लेकिन क्या सुशांत सिंह राजपूत आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस ने सुशांत के अकाउंट डिटेल भी मंगवाएं हैं.
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक (DCP Pranay Ashok) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि सुशांत की मौत की वजह को लेकर तफ्तीश जारी है और फिलहाल कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद नहीं हुआ है.