RIP Saroj Khan: वेटेरन कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा समेत इन सेलेब्स ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार, सरोज खान, रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा (Photo Credits: Instagram)

RIP Saroj Khan: बॉलीवुड की पॉपुलर कोरियोग्राफर सरोज खान का आज मुंबई में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के चलते 71 साल की उम्र में आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक के बादल छाए हुए हैं. कभी अपने जमाने में पूरे बॉलीवुड को नचानेवाली सरोज आज शांत हैं. उनके निधन की खबर मिलने के बाद आज लोग ट्विटर और अ न्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी आज ट्विटर पर सरोज खान को श्रद्दांजलि देते हुए उनके प्रति अपना प्रेम और सम्मान व्यक्त किया है. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

ये भी पढ़ें: Veteran Choreographer Saroj Khan Passes Away: सरोज खान के निधन से बॉलीवुड को लगा एक और झटका, फैंस ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार (Akshay Kumar): 

लीजेंडरी कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की खबर के साथ उठा. उन्होंने डांस को इतना आसान बना दिया था मानों कोई भी डांस कर सकता है. इंडस्ट्री के लिए ये बड़ा नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh):

आपकी आत्मा को शांति मिले सरोज जी. इंडस्ट्री और फिल्म प्रेमियों के लिए इस नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. अकेले आपने 2000 से भी ज्यादा गाने कोरियोग्राफ करके गानों को शूट करने के मायने बदल दिए थे. अलादीन में मुझे ये सौभाग्य मिला था जहां उन्होंने मुझे कोरियोग्राफ किया था. मेरे बकेट लिस्ट की ये एक इच्छा पूरी हुई थी.

जेनेलिया डीसूजा (Genelia D'souza):

आरआईपी सरोज जी...भगवान का शुक्र है कि मुझे आपकी कोरियोग्राफी पर काम करने का मौका मिला. आपके परिवार के साथ हमारी प्रार्थनाएं."

अनुपम खेर (Anupam Kher):

डान्स की मल्लिका #सरोजखान जी अलविदा।आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”।आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी। मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूँगा।

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh):

ये सुनकर बेहद दुख हुआ कि सरोज खान जी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनकी सादगी और उनके आइकॉनिक मूव्स और उनकी लिगेसी अमर है. राजू सर और उनके पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं."

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai):

रेस्ट इन पीस सरोज जी.

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover): 

सरोज खान के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके साथ ही एक युग का अब अंत हो चूका है. रेस्ट इन पीस."

आपको बता दें कि सरोज खान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मालवणी कब्रिस्तान (मलाड, मुंबई) रवाना हो चूका है. सरोज ने सलमान खान, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी समेत कई बड़े कलाकरों के लिए कोरियोग्राफी की है. आज उनके निधन से बॉलीवुड में भी गम के बादल छा गए हैं.