RIP Saroj Khan: माधुरी दीक्षित को अपना बेस्ट स्टूडेंट मानती थी सरोज खान, आखिरी बार फिल्म 'कलंक' में किया था कोरियोग्राफ

बॉलीवुड की वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान का आज दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर पसर गई है. सरोज ने अपने करियर में 2000 से भी ज्यादा गानों के लिए बतौर कोरियोग्राफर काम किया था. उन्होंने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित समेत कई बड़े कलाकरों को उनकी फिल्मों के लिए नृत्य सिखाया था.

माधुरी दीक्षित और सरोज खान की कैंडिड फोटो (Photo Credits: Twitter)

RIP Saroj Khan: बॉलीवुड की वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान का आज दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर पसर गई है. सरोज ने अपने करियर में 2000 से भी ज्यादा गानों के लिए बतौर कोरियोग्राफर काम किया था. उन्होंने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत कई बड़े कलाकरों को उनकी फिल्मों के लिए नृत्य सिखाया था. सरोज माधुरी को अपने सबसे पसंदीदा स्टूडेंट्स में से एक मानती थी.

माधुरी सरोज खान को अपना गुरु मानती हैं. अपने डांसिंग स्टाइल और अपनी अदाओं से लाखों लोगों का दिल जीत लेने वाली माधुरी के इस हुनर को सरोज खान ने निखारने में काफी मदद की थी. उनके हिट सॉन्ग 'डोला रे डोला', एक दो तीन' और 'धक धक' को भी सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था.

माधुरी दीक्षित और सरोज खान की कैंडिड फोटो (Photo Credits: Twitter)

माधुरी के लिए भी ये बेहद सम्मान की बात है कि सरोज खान का आखिरी काम भी उन्हीं के साथ था. करण जौहर की फिल्म 'कलंक' (Kalank) में उन्होंने माधुरी को आखिरी बार कोरियोग्राफ किया था. ये भी पढ़ें: RIP Saroj Khan: वेटेरन कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा समेत इन सेलेब्स ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

माधुरी दीक्षित और सरोज खान की पुरानी फोटो (Photo Credits: Twitter)

फिल्म 'कलंक' के सॉन्ग 'तबाह हो गए' के लिए सरोज ने माधुरी को खास ट्रेनिंग दी थी. माधुरी के बारे में बात करते हुए सरोज खान ने हाल ही में मुंबई मिरर से कहा था, "माधुरी डांस स्टेप्स आसानी से सीख जाती हैं. वो एक प्रशिक्षित कत्थक डांसर हैं जिन्होंने 20 साल तक नृत्य सीखा है. लेकिन प्रॉब्लम ये थी कि वो अपना सिर नहीं हिला पाती थी. कत्थक में आप अपना सिर नहीं हिलाते हैं. सुभाष घई की फिल्म 'उत्तर दक्षिण' में हमने एक साथ काम किया था. यहीं से सफर शुरू हुआ और मैंने उन्हें डांस सिखाना शुरू किया था. शुरुआत में वो थोड़ी स्लो थी लेकिन बाद में वो सीख गईं. माधुरी मेरी कॉपी करती थी. एक दो तीन सॉन्ग उनका बेस्ट परफॉर्मेंस था और वहां से वो हिट हो गईं थी."

Share Now

\