RIP Jagdeep: कॉमेडियन जगदीप के निधन पर रणवीर सिंह, रितेश देशमुख समेत बॉलीवुड कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड एक्टर जगदीप का निधन (Photo Credits: Twitter)

RIP Jagdeep: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जगदीप का बीते बुधवार को निधन हो गया. 'शोले' (Sholay) समेत कई सारी पॉपुलर फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज के लिए जाने जानेवाले जगदीप के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सभी के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि जगदीप उर्फ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी अब इस दुनिया में नहीं रहे. ये भी पढ़ें: नहीं रहे फिल्म शोले के सूरमा भोपाली, 81 साल की उम्र में अभिनेता जगदीप का हुआ निधन

उनके निधन की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड एक्टर्स ने भी ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर करके उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया.

 

View this post on Instagram

 

🙏🏽

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

इसी के साथ जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी पहली फिल्म और पहली बार जब मैंने कैमरा का सामना किया वो फिल्म थी 'ये रिश्ते ना टूटे'लीजेंड जगदीप भाई के साथ. हम आपको बेहद मिस करेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके परिवार के साथ हमारी प्रार्थनाएं."

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले जगदीप साब. सभी मनोरंजन के लिए आपका धन्यवाद."

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने लिखा, "एक कॉमेडियन से लेकर दूसरे एनवलप जिन्हें मैं प्रेम करता हूं जावेद जाफरी और नावेद जाफरी. आपके कारण ही मैं ढेर सारी फिल्मों को पसंद करता हूं और आप हमें ऐसे छोड़ के चले गए #सूरमा भोपाली. आपने अपनी पूरी जिंदगी भारतीय सिनेमा को दे दी. आप कामयाब हैं."

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा, " थैंक यू जगदीप साहब, आपने हमारी जिंदगी को हंसी और खुशियों से भर दिया और इसे हम पूरी जिंदगी याद रखेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले सर. आपके परिवार, दोस्त और हमारी तरह ही आपके लाखों फैंस के साथ हमारी संवेदनाएं."

फिल्म 'दो बीघा जमीन' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले जगदीप ने अपने करियर में 300 से भी ज्यफा फिल्मों में काम किया है. अपने सूरमा भोपाली वाले अंदाज के लिए वो बेहद पसंद किये जाते थे. आज उनके निधन से एक बार फिर फिल्म फिल्म इंडस्ट्री पर शोक पर शोक के बादल छा गए हैं.