ऋचा चड्ढा ने अपना ट्विटर अकाउंट किया प्राइवेट, फोटो शेयर कर बताया इसके पीछे की वजह
ऋचा चड्ढा (Photo Credits: Twitter, Instagram)

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट की सेटिंग्स को प्राइवेट में बदल दिया है. इस फैसले के पीछे अभिनेत्री ने अपना स्पष्टीकरण भी दिया है. ऋचा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट ऋचा चड्ढा से शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने क्यों अपने अकाउंट की सेंटिग प्राइवेट की. उन्होंने ऐसा इसिलए किया, क्योंकि वह माइंडलेस स्क्रोलिंग पर कम समय बिताना चाहती हैं.

उन्होंने पोस्ट किया, "मैं अपने अकाउंट को प्राइवेट करने जा रही हूं. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि यह प्लेटफॉर्म टॉक्सिक है( अब दुनिया भी टॉक्सिक है तब अब क्या करें). मैं यहां मदद करने, समर्थन करने, प्रोत्साहित करने, सिर्फ जोक समझने के लिए हूं, लेकिन मेरे पास एक समय सीमा है और इस माइंडलेस स्क्रॉलिंग में बहुत अधिक समय लगता है!" यह भी पढ़े: कोविड-19 के बाद के समय में शाकाहार के महत्व पर बोलीं ऋचा चड्ढा

अभिनेत्री ने अपने मोबाइल फोन से एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिससे पता चलता है कि वर्तमान में उनका प्रतिदिन सोशल मीडिया का समय 4 घंटे 14 मिनट है. उनका साप्ताहिक कुल 29 घंटे और 40 मिनट समय है, जिसमें से 19 घंटे और 49 मिनट सोशल नेटवकिर्ंग पर और 9 घंटे विशेष रूप से ट्विटर पर बिताए गए हैं! वहीं उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, "सुख और समृद्धि के लिए सबसे अच्छा मंत्र है अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट करना."