Sushant Singh Rajput Case: जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट जाएंगे रिया, शोविक चक्रवर्ती
शोविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)

मुंबई की एक विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) द्वारा दायर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और चार अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी. यह जानकारी एडवोकेट सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी छह आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए वह अगले सप्ताह बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं.

मानशिंदे ने मीडिया से कहा, "एक बार हमें एनडीपीएस विशेष कोर्ट के आदेश की एक प्रति मिल जाए, तो हम बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करने के बारे में अगले सप्ताह फैसला करेंगे." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई

आगे राहत मिलने तक रिया (28) भायकुला जेल में रहेंगी. उन्हें 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.