सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आज कई महीनों के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. आज जहां देश और दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) का त्योहार मनाया जा रहा है वहीं रिया ने भी अपनी मां को समर्पित एक स्पेशल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साल 2020 रिया के लिए लाखों मुश्किलों से भरा रहा. सुशांत की मौत के बाद से ही रिया को हर तरफ नकारात्मताओं का सामना करना पड़ा है. इस मुश्किल समय में भी उनके मां-बाप ने उनका हर तरह से साथ दिया.
अपनी मां के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करते हुए रिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी वूमेन्स डे हम सभी को. मां और मैं...सदा एक साथ...मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा धैर्य- मेरी मां." इस फोटो में रिया मजबूती से अपनी मां का हाथ थामी हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनकी इस फोटो को देखने के बाद सुजैन खान, शिबानी दांडेकर समरत अन्य सेलिब्रिटीज उनकी बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने अपनी चार्जशीट एनडीपीएस अदालत (NDPS Court) में दायर की. इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है.
गौरतलब है कि सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी ने रिया और शोविक को भी आरोपी बनाया है. वहीं एक्ट्रेस के वकील सतीश मानेशिंदे ने एनसीबी की चार्जशीट को बेबुनियाद बताया है.