सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में कथित धनशोधन के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के एक दिन बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने शनिवार को एक नोटबुक का पन्ना साझा किया और दावा किया कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में कुछ चीजों के लिए शुक्रिया जताते हुए इस नोट को लिखा था.
रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के माध्यम से एक पानी पीने के सिपर (बोतल) की भी तस्वीर साझा की जो राजपूत की 2019 में आई फिल्म ‘छिछोरे’ से जुड़ा मर्चेंडाइज (प्रचार सामग्री) है.
उन्होंने मीडिया को तस्वीर के साथ भेजे संदेश में कहा, ‘‘सुशांत की केवल यही चीज मेरे पास बची हैं.’’ एक अन्य तस्वीर में एक नोटबुक का पन्ना है जिसमें ‘ग्रेटीट्यूट लिस्ट’ (शुक्रिया की सूची) लिखा है नोट में लिखा है, ‘‘मैं मेरी जिंदगी के लिए शुक्रगुजार हूं, लीलू के लिए शुक्रगुजार हूं, बेबू के लिए शुक्रगुजार हूं, सर के लिए शुक्रगुजार हूं, मैम के लिए शुक्रगुजार हूं, जिंदगी में मिले सारे प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं.’’ यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, रिया चक्रवर्ती की याचिका को बताया गलत
मानशिंदे ने बताया कि सुशांत ने रिया की नोटबुक में यह लिखा था. मानशिंद द्वारा साझा संदेश में रिया ने कहा, ‘‘यह उनकी (सुशांत की) लिखाई है. लीलू शौमिक (रिया का भाई) है, बेबू मैं हूं, सर मेरे पिता हैं, मैम मेरी मां हैं.’’ हालांकि यह नहीं बताया गया कि नोट कब लिखा गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)