Rehnaa Hai Terre Dil Mein Completes 19 Years: आर माधवन ने 'रहना है तेरे दिल में' के फ्लॉप होने पर कहा, लोगों ने इसे डिसास्टर करार कर दिया था
साल 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में भले ही नाकामयाब रही, लेकिन फिल्म में कलाकारों के अभिनय और इसके गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में आर. माधवन, सैफ अली खान और दीया मिर्जा की तिकड़ी देखने को मिली थी.
साल 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में भले ही नाकामयाब रही, लेकिन फिल्म में कलाकारों के अभिनय और इसके गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में आर. माधवन (R. Madhavan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीया मिर्जा (Dia Mirza) की तिकड़ी देखने को मिली थी.
फिल्म के रिलीज होने के 19 साल बाद माधवन ने आईएएनएस को बताया, "जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब यह एक फ्लॉप फिल्म थी. लोगों ने इसे डिसास्टर (बुरी तरह से पीटने वाली फिल्म) करार दिया था, लेकिन थिएटर से हटने के बाद यह फिल्म धीरे-धीरे आइकॉनिक साबित हुई. आज लोग इसकी धुन पर झूमा करते हैं." गौतम मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के साथ दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. फिल्म में माधवन के किरदार का नाम माधव 'मैडी' शास्त्री था, जिसे रीना मल्होत्रा (दीया के निभाए हुए किरदार) से प्यार था. तमिल में इस फिल्म की रीमेक भी बनी थी, जिसे 'मिन्नाले' शीर्षक के साथ रिलीज किया गया था. यह भी पढ़े: ‘रहना है तेरे दिल में’ के सीक्वेल पर बोले आर माधवन, कहा- अब माधव शास्त्री बना तो हाथी को चड्डी पहनाने के बराबर होगा
आने वाले समय में माधवन थ्रिलर फिल्म 'निशब्दम' में नजर आने वाले हैं, जिसमें अनुष्का शेट्टी, अंजली और सुब्बाराजू सहित हॉलीवुड स्टार माइकल मैडसन भी एक विशेष भूमिका में हैं. यह फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. रहना है तेरे दिल में को 18 साल हुए पूरे, दिया मिर्जा ने कहा- फिल्म ने जिंदगी भर के रिश्ते और दोस्त दिए